कुंतल गांजे के साथ 7 तस्कर गिरफ्तार, गांजे की कीमत लगभग एक करोड़

स्वाट टीम प्रभारी मय टीम को सूचना प्राप्त हुयी कि सिम्मा मे प्राधिकरण की खाली पड़ी जमीन जहाँ पर गांजा तस्कर वाहनों से गांजे को तस्करी के लिए ले जाने वाले हैं;

Update: 2023-01-23 16:43 GMT


- विशाल धर दुबे 

ग्रेटर नोएडा। पुलिस उपायुक्त पैनो के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा के पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे अभियान मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ के अन्तर्गत श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त पे०म० प्रथम महोदय के कुशल नेतृत्व में माना बीटा-2 पुलिस टीम व स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही के में दिनांक 22.01.2023 की रात्रि में 07 अभियुक्तगण को गांजा तस्करी में प्रयुक्त एक कैटर एक पिकअप व एक स्कूटी मय 502.300 किलोग्राम नाजायज गांजा के साथ सम्मा-1 के पीछे प्राधिकरण की खाली पड़ी जमीन से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

स्वाट टीम प्रभारी मय टीम को सूचना प्राप्त हुयी कि सिम्मा मे प्राधिकरण की खाली पड़ी जमीन जहाँ पर गांजा तस्कर वाहनों से गांजे को तस्करी के लिए ले जाने वाले हैं सूचना पर प्रभारी निरीक्षक बीटा-2 मय टीम थाना बीटा-2 द्वारा संयुक्त टीम गठित कर प्राधिकरण की खाली पड़ी जमीन पर प्राप्त सूचना के आधार पर दबिश दी गयी तो मौके से एक कैंटर एक पिकअप व एक स्कूटी से करीब 502:300 किलोग्राम नाजायज गाजा जो तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था के साथ 07 अभियुक्तगण मोहम्मद आजाद फैय्याज ऋषिराम साजन शाह, योगेश यादव, राजकुमार शाह व एक महिला अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया जिनसे गांजे के बारे में सख्ती से पूछताछ की गयी तो बताया गया कि हम सभी लोग मिलकर दिल्ली एनसीआर क्षेत्र नोएडा व गाजियाबाद में गांजा की तस्करी करते हैं हम लोग उड़ीसा से अवैध तरीके से कैंटर में गुप्त केबिन बनवाकर गांजा की तस्करी करते हैं और यहाँ लाकर अलग अलग क्षेत्रों में अलग अलग लोगों के माध्यम से गाजा की बिक्री करते है आज भी इसी कैटर से उड़ीसा से गांजा लेकर आये थे और यहाँ से गांजा ले जाकर अलग अलग जगहों नोएडा गाजियाबाद दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में पडने वाले कालेजों व यूनिवर्सिटीयों में गांजा की सप्लाई करने के लिए जा रहे थे "बरामद अवैध गांजे की अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में कीमत लगभग 01 करोड़ से अधिक है।"

बरामदगी का विवरण

1. 502.300 किलोग्राम नाजायज गाजा

2. कटर स्वराज माजदा नम्बर UP14ET7060 (घटना में प्रयुक्त वाहन

3. महिन्द्रा पिकअप नम्बर UP16JT3899 (घटना में प्रयुक्त वाहन) 4. स्कूटी TVS एन्टार्क नम्बर DLBSCM5573 (घटना में प्रयुक्त वाहन)

"गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम पते" 1. मौहम्मद आजाद पुत्र स्वर्गीय निजामुद्दीन निवासी नियर इदासीक थाना अशोक नगर दिल्ली

5. 06 मोबाइल फोन

2. फैय्याज पुत्र खलील निवासी सेक्टर 17 जेजे कालोनी थाना सेक्टर 20 नोएडा गौतमबुद्धनगर 13. ऋषिराम पुत्र अनिलराम निवासी ग्राम बहलालपुर थाना सेक्टर 63 नोएडा गौतमबुद्धनगर, 4. साजन शाह पुत्र स्वर्गीय ब्रह्मदेव निवासी नारायणपुर थाना पुपडी जिला सीतामणि बिहार 5. योगेश यादव पुत्र अंगद सिंह यादव निवासी ग्राम दरी अलावलपुर थाना दादो जिला अलीगढ 6. राजकुमार साह पुत्र स्व0 श्री ब्रह्मदेव निवासी ग्राम नारायणपुर थाना पुरी जिला सीतामणि बिहार. 

Full View

Tags:    

Similar News