बिहार विधान परिषद के 7 नवनिर्वाचित सदस्यों ने शपथ ली

बिहार विधान परिषद के लिए हाल में ही नवनिर्वाचित सदस्यों ने शुक्रवार को शपथ ली;

Update: 2022-07-23 00:30 GMT

पटना। बिहार विधान परिषद के लिए हाल में ही नवनिर्वाचित सदस्यों ने शुक्रवार को शपथ ली। कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपस्थिति में सात नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलायी।

शपथ लेने वालों में अनिल कुमार, अफाक अहमद खां, अशोक कुमार पांडेय, मुन्नी देवी, रवीन्द्र प्रसाद सिंह, मो. सोहैब एवं हरि सहनी थे। राजद के कारी सोहैब ने उर्दू में तो भाजपा के हरि सहनी ने मैथिली में शपथ लिया जबकि अन्य ने हिंदी में शपथ ली।

शपथ ग्रहण समारोह में उप मुख्यमंत्री द्वय तारकिशोर प्रसाद एवं रेणु देवी, बिहार विधान सभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा, संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, उर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव, परिवहन मंत्री शीला कुमारी, उप नेता सत्तारूढ़ दल नवल किशोर यादव सहित कई सदस्य, भूतपूर्व सदस्य एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Full View

Tags:    

Similar News