जम्मू-कश्मीर में PDP के 7 नये प्रदेश सचिव नियुक्त

जम्मू-कश्मीर में सत्तारूढ़ पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी(पीडीपी) ने आज सात नये प्रदेश सचिवों का मनोनयन किया।;

Update: 2017-02-16 15:41 GMT

श्रीनगर।  जम्मू-कश्मीर में सत्तारूढ़ पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी(पीडीपी) ने आज सात नये प्रदेश सचिवों का मनोनयन किया। पीडीपी प्रवक्ता ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने प्रदेश सचिवों को मनोनीत किया है।

इनमें मुफ्ती सज्जाद हुसैन, अब्दुल हमीद कोशीन, राजा एजाज अली खान, ठाकुर फलैल सिंह, इम्तियाज हुसैन शान गोयल, काबला सिंह रेयासी और शहजाद खान राजोरी शामिल हैं।
 

Tags:    

Similar News