जम्मू-कश्मीर में 7 नए मामले, कुल सक्रिय मामले 58
जम्मू एवं कश्मीर में बुधवार को कोरोनावायरस के सात नए मामले सामने आए, और इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 62 हो गई है;
By : एजेंसी
Update: 2020-04-02 03:02 GMT
जम्मू। जम्मू एवं कश्मीर में बुधवार को कोरोनावायरस के सात नए मामले सामने आए, और इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 62 हो गई है।
सरकार के प्रवक्ता रोहित कंसल ने जम्मू में एक मीडिया सम्मेलन में कहा कि राज्य में सात नए मामले आने के साथ ही राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 62 हो गई।
उन्होंने कहा कि सक्रिय मामले 58 ही हैं, क्योंकि दो मरीजों की मौत हो चुकी है औैर दो ठीक हो चुके हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य में 17,041 लोग विभिन्न स्थानों पर निगरानी में हैं।
इस बीच श्रीनगर में क्वोरंटीन में रहे 236 लोगों को आवश्यक अवधि पूरा करने के बाद घर जाने की इजाजत दे दी गई, क्योंकि उनमें घातक वायरस का कोई लक्षण नहीं दिखा।