न्यू फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना में 7 से मौत 34 घायल

 उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में हरचंदपुर स्टेशन के निकट बुधवार को 14003 न्यू फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन एवं नौ डिब्बे पटरी से उतर गये जिससे कम से कम सात लोगों की मौत हो गयी और 34 से अधिक घायल;

Update: 2018-10-10 15:37 GMT

रायबरेली।  उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में हरचंदपुर स्टेशन के निकट बुधवार को 14003 न्यू फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन एवं नौ डिब्बे पटरी से उतर गये जिससे कम से कम सात लोगों की मौत हो गयी और 34 से अधिक घायल हो गये।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि लखनऊ से 65 किलोमीटर दूर हरचंदपुर स्टेशन के आउटर पर तड़के छह बजकर 50 मिनट पर यह हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार रेलगाड़ी का इंजन और सात डिब्बे एक के बाद एक पटरी से उतरते चले गये। इन डिब्बों में एक सामान्य बोगी और छह स्लीपर शामिल हैं।

इस हादसे में अब तक सात यात्रियों के मारे जाने की आधिकारिक पुष्टि की जा चुकी है हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतकों की तादाद 15 से अधिक है और 100 से अधिक यात्री घायल हुये हैं।

सूत्रों ने बताया कि इंजन के ठीक बाद लगी सामान्य बोगी मे हताहतों की तादाद सर्वाधिक है। एस-5 से एस-10 बोगियां पटरी से उतरी है जबकि एस-5 बोगी एस-6 के ऊपर चढ गयी।

हताहतों को क्षतिग्रस्त बोगी से निकालने के लिये गैस कटर की मदद ली गयी। रेलवे प्रशासन के अनुसार मौके पर मौजूद क्रेन से क्षतिग्रस्त बाेगियों को हटाने का काम युद्धस्तर पर जारी है और उम्मीद है कि देर शाम तक इस ट्रैक पर आवागमन बहाल हो जायेगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस रेलदुर्घटना के कारण मारे गये लोगों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार, रेलवे और राष्ट्रीय आपदामोचन बल हरसंभव सहायता मुहैया करा रहे हैं।

Full View

Tags:    

Similar News