हैदराबाद में सड़क हादसे में सात लोगों की मौत

तेलंगाना सड़क राज्य परिवहन निगम और एक आटो के बीच आज नालगाेंडा के देवुदुपल्ली गांव में भीषण टक्कर में सात लोगों की मौत;

Update: 2019-03-06 15:09 GMT

हैदराबाद। तेलंगाना सड़क राज्य परिवहन निगम और एक आटो के बीच आज नालगाेंडा के देवुदुपल्ली गांव में भीषण टक्कर में सात लोगों की मौत हाे गई।पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी है।

सूत्रों ने बताया कि यह बस देवारकोंडा से हैदराबाद जा रही थी और इसी दौरान यह हादसा हो गया। इसमें सात लोगों की मौत हाेने की सूचना मिली है।

Full View

Tags:    

Similar News