अफगानिस्तान में विस्फोट, 7 लोगों की मौत
अफगानिस्तान के गजनी प्रांत में हुए विस्फोट में सात नागरिक मारे गए;
By : एजेंसी
Update: 2018-12-24 15:46 GMT
गजनी। अफगानिस्तान के गजनी प्रांत में हुए विस्फोट में सात नागरिक मारे गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सरकारी प्रवक्ता हारिफ नूरी के हवाले से बताया कि गजनी में रविवार देर रात इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) फटने से सात लोगों की मौत हो गई।
यह घटना तब हुई जब दिह याक जिले के शाहखोग इलाके में धूल भरी सड़क किनारे लगे आईईडी से एक मिनी बस छू गई।
अधिकारी ने इस हमले के लिए तालिबान को दोषी ठहराया है।