देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 67,597 नए मामले, 1,188 लोगों की मौत

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 67,597 नए मामले सामने आए हैं और 1188 मरीजों की मौत हो गई है;

Update: 2022-02-08 09:21 GMT

नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 67,597 नए मामले सामने आए हैं और 1188 मरीजों की मौत हो गई है। वहीं कल यानी 07 फरवरी को 83,876 नए मामले सामने आए थे और 895 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई थी।

दुनिया भर में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन से दहशत का माहौल है। नए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। कल मुकाबले आज नए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बड़ी गिरावट आई है।

कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल चार करोड़ 23 लाख 39 हजार 611 लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 5 लाख 4 हजार 62 लोगों की मौत हो चुकी है। अबतक 4 करोड़ 8 लाख 40 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या 10 लाख से कम है। कुल 9 लाख 94 हजार 891 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 7 फरवरी 2022 तक देशभर में 170 करोड़ 21 लाख 72 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 55।78 लाख टीके लगाए गए। वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक करीब 74।29 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन 13।46 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए।

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1।19 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 96।19 फीसदी है। एक्टिव केस 2।62 फीसदी हैं। कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 11वें स्थान पर है। कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है। जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है।

Full View

Tags:    

Similar News