राज्य में 66 फीसदी टीकाकरण
राजधानी में गुरूवार को 19 केंद्रों में 1800 वैक्सीलेशन के लक्ष्य में 1412 स्वास्थ्य कर्मियों को यानी 78.22 फीसद वैक्सीनेशन किया गया है;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2021-01-30 08:52 GMT
रायपुर। राजधानी में गुरूवार को 19 केंद्रों में 1800 वैक्सीलेशन के लक्ष्य में 1412 स्वास्थ्य कर्मियों को यानी 78.22 फीसद वैक्सीनेशन किया गया है। वहीं प्रदेश में 10463 स्वास्थ्य कर्मियों का 66.10 फीसद वैक्सीनेशन किया गया है। इधर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायपुर की कार्यकारिणी के सदस्यों ने रायपुर मेडिकल कालेज में जाकर कोरोना टीका लगवाया।
आइएम रायपुर के अध्यक्ष डा विकास अग्रवाल ने बताया कि कोरोना का टीका पूरी तरह सुरक्षित है। टीका लगवाने के बाद यदि कुछ लक्षण नजर आता है तो वह सामान्य बात है। टीके से डर नहीं जागरूकता जरूरी है। इसलिए जिनका भी कोरोना का टीका लगाने में नाम है वह बिना डरे टीका लगवाएं।