आंध्र में कोरोना संक्रमण के 66 नये मामले

आंध्र प्रदेश में 66 और लोगों के कोरोना वायरस (कोविड 19) से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या 2627 हो गयी है।;

Update: 2020-05-24 16:25 GMT

विजयवाड़ा। आंध्र प्रदेश में 66 और लोगों के कोरोना वायरस (कोविड 19) से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या 2627 हो गयी है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक शनिवार सुबह नौ से रविवार नौ बजे तक 11,357 नमूनों की जांच की गयी , जिसमें 66 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। पिछले 24 घंटों के दौरान इस बीमारी से किसी की मौत की रिपोर्ट नहीं है।

बुलेटिन के मुताबिक 1807 मरीजों के ठीक होने के बाद उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी है और 764 मरीजों का अभी उपचार चल रहा है।

आंध्र प्रदेश में कोरोना के संक्रमण से अब तक 56 लोगों की मौत हो चुकी है।
 

Full View

Tags:    

Similar News