अर्जेंटीना में कोरोना के 6365 नए मामलों की पुष्टि
अर्जेंटीना में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 6365 मामलों की पुष्टि हुई है।;
By : एजेंसी
Update: 2020-08-15 12:39 GMT
ब्यूनस आयर्स । अर्जेंटीना में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 6365 मामलों की पुष्टि हुई है। नए मामलों के साथ ही देश में इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 282437 हो गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी।
इससे पहले अर्जेंटीना में कोरोना के रिकॉर्ड 7498 मामले दर्ज हुए थे और 149 लोगों की मौत हुई थी। मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार को देश में कोरोना के 6365 नए मामले सामने आए हैं और इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 282437 हो गयी है।
इस दौरान 165 और लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 5527 हो गयी है। उल्लेखनीय है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने गत 11 मार्च को कोरोना को वैश्विक महामारी घोषित किया था।