राजस्थान में सोमवार को कोरोना के 629 नए मामले सामने आए

राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के सोमवार को नये मामलें गिरकर 629 पर आ गये और हर जिले में इनकी संख्या सौ से कम ही रही जबकि इससे 31 मरीजों की और मौत हो गई;

Update: 2021-06-08 05:59 GMT

जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के सोमवार को नये मामलें गिरकर 629 पर आ गये और हर जिले में इनकी संख्या सौ से कम ही रही जबकि इससे 31 मरीजों की और मौत हो गई।

चिकित्सा विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के नये मामलों में 275 की कमी हुई। पिछले कई दिनों बाद पहली बार सभी जिलों में नये मामलों की संख्या सौ से कम दर्ज की गई।

नये मामलों के बाद राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या बढकर नौ लाख 46 हज़ार 975 हो गई। अब तक नौ लाख 22 हज़ार 544 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में 3229 मरीजों के ठीक होने से सक्रिय मरीजों की संख्या गिरकर 15 हज़ार 744 पर आ गई।

नये मामलों में सर्वाधिक 75 मामलें राजधानी जयपुर में सामने आये हैं। जयपुर पिछले कई दिनों बाद पहली बार सौ से कम नये मामलें दर्ज हुए हैं। करीब डेढ दर्जन जिलों में बीस के आंकड़े से कम ही नये मामलें सामने आये।

राज्य में पिछले 24 घंटों में 31 लोगों की और मृत्यु हो जाने पर इससे मरने वालों की संख्या बढकर 8687 पहुंच गई। इनमें जयपुर में दस, बीकानेर में पांच, उदयपुर में तीन, दौसा, गंगानगर, हनुमानगढ़ एवं राजसमंद में दो-दो तथा बाडमेर, भरतपुर, झुंझुनूं, भीलवाड़ा एवं सीकर में एक-एक मरीज की मृत्यु हुई।

राज्य में अब तक एक करोड़ नौ लाख 22 हज़ार 837 लोंगो के नमूने लिए गए।
 

Full View

Tags:    

Similar News