केरल में कोरोना के 6,244 नए मामले, पॉजिटिव दर 12 प्रतिशत
केरल में बुधवार को 50,056 सैंपलों की जांच में 6,244 लोगों को पॉजिटिव पाया गया। केरल में पॉजिटिव मामलों की दर 12 प्रतिशत हो गई है;
By : एजेंसी
Update: 2020-10-15 00:59 GMT
तिरुवनंतपुरम। केरल में बुधवार को 50,056 सैंपलों की जांच में 6,244 लोगों को पॉजिटिव पाया गया। केरल में पॉजिटिव मामलों की दर 12 प्रतिशत हो गई है। इसकी जानकारी स्वास्थ्य मंत्री के.के. सैलजा ने दी। इस समय केरल में 93,837 सक्रिय मामले हैं।
राज्य में इस दौरान 20 लोगों की मौत हो गई, जिससे मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1,066 हो गई। वहीं इस वायरस से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 2,15,149 हो गई है।
इस समय राज्य में अभी 653 हॉटस्पॉट जोन हैं।