बिहार में कोरोना के 62,031 मरीज, अब तक 40,760 ठीक हुए

बिहार में मंगलवार को कोविड-19 के 2,464 नए मरीज के मिलने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 62,031 हो गई है

Update: 2020-08-05 00:16 GMT

पटना। बिहार में मंगलवार को कोविड-19 के 2,464 नए मरीज के मिलने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 62,031 हो गई है। राज्य में अब तक 40,760 संक्रमित स्वस्थ होकर वापस घर जा चुके हैं। बिहार राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का रिकवरी रेट 65़ 71 प्रतिशत है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को 2,464 नए मरीजों के मिलने से राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 62,031 हो गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान 2,252 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। राज्य में अब तक 40,760 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का रिकवरी रेट 65़ 71 प्रतिशत है।

पिछले 24 घंटे के दौरान 38,215 नमूनों की जांच हुई है, इस तरह राज्य में अब कुल 6,87,154 नमूनों की जांच हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 13 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। राज्य में अब तक कुल 349 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

बिहार में मंगलवार को आए नए मामलों में सबसे अधिक 393 मामले पटना जिले से सामने आए हैं। बिहार के पटना जिले में संक्रमितों की संख्या 10,510 हो गई है। राज्य में अब तक मिले संक्रमितों में भागलपुर के 2,911, मुजफ्फरपुर के 2,797, रोहतास के 2,438, गया के 2,454, बेगूसराय के 2,123 तथा नालंदा के 2,538 लोग शामिल हैं।

Full View

Tags:    

Similar News