मथुरा में 61 और कोरोना संक्रमित मिले, संख्या हुई 2223

उत्तर प्रदेश के मथुरा में रविवार को 61 और कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद जिले में इनकी संख्या बढ़कर अब 2223 हो गई है;

Update: 2020-08-31 01:10 GMT

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा में रविवार को 61 और कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद जिले में इनकी संख्या बढ़कर अब 2223 हो गई है ।

जिला सूचना अधिकारी विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि आज रात तक प्राप्त जांच रिपोर्ट में 61 और कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है जबकि 48 संक्रमित स्वस्थ होने के बाद घर भेज दिए। जिले में अब तक 1620 संक्रमित ठीक हो चुके हैं ।

उन्होंने बताया कि आज मिले 61 संक्रमितों में 34 लोगों की उम्र 40 वर्ष से कम हैं जब कि 2 बच्चे 12 वर्ष से कम आयु के हैं। लिने मे अभी तक 47 संक्रमितों की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई जबकि 556 कोरोना एक्टिव मामले हैं और उनका विभिन्न अस्पतालों में उपचार जारी है।

Full View

Tags:    

Similar News