राजस्थान में कोरोना के 602 नये मामले, पांच लोगों की मौत
राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज 148 कोरोना विस्फोट के नये मामले सामने आये। इसे मिलाकर प्रदेश में इस वैश्विक महामारी के 602 नये मामले सामने आये है;
उदयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज 148 कोरोना विस्फोट के नये मामले सामने आये। इसे मिलाकर प्रदेश में इस वैश्विक महामारी के 602 नये मामले सामने आये है।
चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार इसके साथ ही अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या तीन लाख 26 हजार 26 पहुंच गई है वहीं आज पांच संक्रमितों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 2803 पहुंच गई है!
रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को सबसे अधिक 148 मामले जयपुर में सामने आये। इसके अलावा कोटा में 79, जोधपुर में 53, उदयपुर में 47, डूंगरपुर में 44, भीलवाडा, चित्तौडगढ में 28-28, राजसमंद में 24, सिरोही में 19, प्रतापगढ 15, अजमेर में 11, अलवर में 14, बांसवाडा में 12, बारां में नौ,झालावाड में 11, सीकर में सात, बाडमेर, भरतपुर एवं बूंदी में पांच-पांच, बीकानेर में छह, झुंझुनू, पाली,सवाई माधोपुर एवं टोंक में तीन-तीन, दौसा एवं करौली में दो-दो नये मामले सामने आये है।
रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को उदयपुर में दो, चित्तौडगढ में दो तथा जयपुर में एक संक्रमित की मौत हो गयी। प्रदेश में सोमवार को चार हजार छह एक्टिव केस रहे।