6.3 तीव्रता के भूकंप के झटकों से हिला जापान, सुनामी की चेतावनी जारी
जापान के एओमोरी प्रान्त में सोमवार को रिक्टर पैमाने पर 6.3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए।;
By : एजेंसी
Update: 2020-12-21 12:50 GMT
टोक्यो। जापान के एओमोरी प्रान्त में सोमवार को रिक्टर पैमाने पर 6.3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि अधिकारियों ने सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की है।
जापान के मौसम विज्ञान एजेंसी (जेएमए) के अनुसार, भूकंप 2.23 बजे आया, जिसके उपरिकेंद्र 40.7 डिग्री उत्तर में अक्षांश और 142.7 डिग्री पूर्वी देशांतर पर 10 किमी की गहराई में था।
भूकंप की वजह से जानमाल का कोई नुकसान या कोई अन्य क्षति की रिपोर्ट फिलहाल नहीं है।