सांप बेचने वाले 6 गिरफ्तार
बिहार में नवादा जिले के सिरदला थाना क्षेत्र में सांप पकड़कर बेचने का धंधा करने वाले छह लोगों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया है;
नवादा। बिहार में नवादा जिले के सिरदला थाना क्षेत्र में सांप पकड़कर बेचने का धंधा करने वाले छह लोगों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) आलोक कुमार के नेतृत्व में जंगली इलाके में चलाए जा रहे छापेमारी अभियान में पुलिस को यह सफलता मिली है। इन कारोबारियों को गिरफ्तार कर सिरदला पुलिस को सौंप दिया गया है।
सूत्रों के अनुसार सिरदला से विशाल सपेरा, गया से तीन तथा रजौली के भौर गांव से एक तथा सिरदला के पचम्बा गांव से एक को गिरफ्तार किया गया है। विशाल सपेरा के बटुआ से एक दो मुहां सांप, एक अजगर, एक नाग एवं अन्य छह सांप बरामद किए गए हैं। इस संबंध में वन विभाग के पदाधिकारी को सूचना दे दी गई है। वन विभाग ने सभी गिरफ्तार लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।