उत्तरी इराक में शहर के पास 6 रॉकेट दागे गए
इराक के उत्तरी अर्ध-स्वायत्त कुर्दिस्तान क्षेत्र के एरबिल प्रांत के एक इलाके में 6 रॉकेट दागे गए, लेकिन इससे कोई हताहत नहीं हुआ है;
By : एजेंसी
Update: 2022-05-02 10:25 GMT
बगदाद। इराक के उत्तरी अर्ध-स्वायत्त कुर्दिस्तान क्षेत्र के एरबिल प्रांत के एक इलाके में 6 रॉकेट दागे गए, लेकिन इससे कोई हताहत नहीं हुआ है। ये जानकारी क्षेत्रीय आतंकवाद रोधी सेवा (सीटीएस) ने एक बयान में दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने कुर्द सीटीएस बयान का हवाला देते हुए बताया कि रॉकेट रविवार को अल-हमदानिया से दागे गए, जो एरबिल शहर से 60 किमी पश्चिम में एक शहर है और एरबिल प्रांत के खाबत के कुर्द शहर के बाहर अलजब नदी के पास गिरे।
अभी तक किसी भी समूह या व्यक्ति ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
अल-हमदानिया क्षेत्र से 6 अप्रैल को 3 रॉकेट भी दागे गए, जो खबात क्षेत्र में एक तेल प्रतिष्ठान के पास एक रिहायशी इलाके में गिरा, जिससे कोई हताहत नहीं हुआ है।