वेंकैया नायडू ने नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई

 पश्चिम बंगाल से राज्यसभा के लिए नवनिर्वाचित छह सांसदों ने मंगलवार को शपथ ग्रहण किया, जिसमें से पांच सदस्य तृणमूल कांग्रेस के हैं;

Update: 2017-08-29 18:20 GMT

नई दिल्ली।  पश्चिम बंगाल से राज्यसभा के लिए नवनिर्वाचित छह सांसदों ने मंगलवार को शपथ ग्रहण किया, जिसमें से पांच सदस्य तृणमूल कांग्रेस के हैं। उप राष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने सदन के अपने चेंबर में नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई।

शपथ ग्रहण करने वाले सदस्यों में कांग्रेस के प्रदीप भट्टाचार्य, तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन, मनस रंजन भुंइया, सुखेंदु शेखर रॉय, शांता छेत्री और डोला सेन शामिल हैं।सभी सांसदों ने बांग्ला में शपथ ली।इनमें से भुंइया और छेत्री पहली बार राज्यसभा सांसद बने हैं, जबकि शेष सदस्य फिर से चुने गए हैं।राज्यसभा के उप सभापति पी. जे. कुरियन, केंद्रीय मंत्री व राज्यसभा में सदन के नेता अरुण जेटली और संसदीय कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी भी शपथ ग्रहण के दौरान मौजूद रहे।
 

Tags:    

Similar News