आतंकियों के हमले में 6 पुलिसकर्मी शहीद
दक्षिण कश्मीर के अचबल कस्बे के पास एक पुलिस दल पर आतंकवादियों के घात लगाकर किए गए हमले में एक स्टेशन हाउस अधिकारी सहित छह पुलिस कर्मी शहीद हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2017-06-16 20:32 GMT
अनंतनाग। दक्षिण कश्मीर के अचबल कस्बे के पास एक पुलिस दल पर आतंकवादियों के घात लगाकर किए गए हमले में एक स्टेशन हाउस अधिकारी सहित छह पुलिस कर्मी शहीद हो गए। यह हमला ताजीवारा में किया गया। यह अनंतनाग से करीब पांच किमी दूर है। इस हमले में दो नागरिक घायल हुए हैं।
सुरक्षा बलों द्वारा दक्षिण कश्मीर के अरवानी गांव में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों के मारे जाने के कुछ ही घंटे बाद यह हमला हुआ।