सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मौत, 3 घायल
राजस्थान के जोधपुर जिले के बिलाडा थाना क्षेत्र में आज एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने कार को टक्कर मार दी जिससे कार में सवार एक ही परिवार के छह सदस्यों की मौत हो गयी तथा तीन अन्य घायल हो गये।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-02-18 12:46 GMT
जयपुर। राजस्थान के जोधपुर जिले के बिलाडा थाना क्षेत्र में आज एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने कार को टक्कर मार दी जिससे कार में सवार एक ही परिवार के छह सदस्यों की मौत हो गयी तथा तीन अन्य घायल हो गये।
दुर्घटना में घायल हुये लोगों को बिलाडा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां चिकित्सकों के अनुसार इनमें से दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है। पुलिस के अनुसार जैतारण के पास फालकी गांव निवासी यह परिवार शादी की खरीददारी करने के लिये जोधपुर जा रहा था तभी भावी गांव के समीप सामने से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रेलर ने
कार को टक्कर मार दी जिसमें चार महिलाओं सहित छह लोगों की मौत हो गयी। पुलिस के अनुसार मृतकों की शिनाख्त नही हो पायी है और सभी मृतकों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है।