6 माह में ट्रायल के लिए तैयार हो जाएगा नोएडा, ग्रेटर नोएडा मेट्रो रूट
नोएडा से ग्रेटर नोएडा मेट्रो रूट का 30 प्रतिशत काम बचा हुआ है। यह काम सितम्बर तक पूरा करना है। अक्टूबर में ग्रेटर नोएडा की ओर से रूट पर मेट्रो का पहला ट्रायल किया जाएगा।;
नोएडा। नोएडा से ग्रेटर नोएडा मेट्रो रूट का 30 प्रतिशत काम बचा हुआ है। यह काम सितम्बर तक पूरा करना है। अक्टूबर में ग्रेटर नोएडा की ओर से रूट पर मेट्रो का पहला ट्रायल किया जाएगा। दिसंबर 2017 में मेट्रो सेवा मुसाफिरों के लिए शुरू कर दी जाएगी। एक्का लाइन पर पहले चरण में 4 कोच की मेट्रो चलेगी। इसके लिए मार्च में कोचेस खरीदने की प्रक्रिया की जाएगी।
नोएडा से ग्रेटर नोएडा तक 29.4 किलोमीटर लंबा कारिडोर बनाया जा रहा है। इसके निर्माण में 5500 करोड़ रुपए किए जा रहे है। इसका सिविल, इलेक्ट्रिकल से लेकर लगभग 70 प्रतिशत काम पूरा किया जा चुका है। इसकी समीक्षा सोमवार को यूपी सदन में हुई।
यूपी सदन पहुंचे चीफ सैकेट्री ने एनएमआरसी के अधिकारियों के साथ बैठक की। समीक्षा के दौरान स्पष्ट किया गया कि दिसंबर 2017 तक मेट्रो का संचालन नोएडा से ग्रेटर नोएडा रूट पर शुरू कर दिया जाएगा। बताते चले कि इसका संचालन अप्रैल 2017 में किया जाना था।
ऐसे में पांच माह पहले ही मुसाफिर मेट्रो का सफर कर सकेंगे। वहीं, सेक्टर-71 में बनाया जा रहा मेट्रो स्टेशन पर शौर्य पैनल का काम भी पूरा किया जा चुका है। एनएमआरसी के तहत इस रूट पर पड़ने वाले सभी एफओबी के अलावा स्काई वॉक व मेट्रो स्टेशनों में बिजली के लिए सौर उर्जा का प्रयोग किया जाना है। लिहाजा कारिडोर के अलावा बाकी स्टेशनों पर पैनल लगाए जा रहे है। इन पैनलों को घुमाव दार लगाया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक सौर ऊर्जा का प्रयोग किया जा सके।