किसान आंदोलन के 6 माह पूरे, आज किसान मना रहे हैं 'काला दिवस'
केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ देश के किसान लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं;
नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ देश के किसान लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।
देश की राजधानी दिल्ली में जारी किसान आंदोलन को आज बुधवार को 6 महीने पूरे हो गए हैं। पिछले 6 महीने से किसान लगातार दिल्ली के बॉर्डर पर डटे हुए हैं और सरकार से इन तीन कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। आज इस किसान आंदोलन के 6 महीने पूरे होने के इस मौके पर किसान इसे काला दिवस के रुप में मना रहे हैं। जी हां संयुक्त किसान मोर्चा ने नए कृषि कानूनों के खिलाफ 26 मई को देशभर में काला दिवस मनाने का आह्वान किया था और आज इसी मौके पर काले झण्डे फहराकर किसानों ने सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की है।
कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली के टीकरी बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसान बॉर्डर पर काले झंडे लगाकर आज काला दिवस मना रहे है। टेंट से लेकर घरों और वाहनों पर काले झण्डें फहराए गए हैं।
किसानों के इस प्रदर्शन को देखते हुए राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है। दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता चिन्मय बिस्वाल ने कहा, "हमने किसानों से अपील की है कि जिस तरह कोरोना में दुर्दशा हुई और लोगों की जान गई है, इसलिए कोई कार्यक्रम करने या भीड़ जुटने के कारण वो स्थिति फिर से पैदा न हो। प्रदर्शन करने या लोगों को इकट्ठा करने की इजाजत नहीं है।"
आपको बता दें कि फिलहाल ये प्रदर्शन शांतिपूर्वक किया जा रहा है। बॉर्डर पर किसान काले झण्डे फहराकर अपना विरोध सरकार के खिलाफ व्यक्त कर रहे हैं।