अवैध शराब बनाने वाले गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार

यूपी में बस्ती जिला पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र में अवैध शराब बनाने वाले गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर बडी मात्रा में शराब और उसको बनाने की सामग्री एवं अन्य उपकरण आदि बरामद किये।;

Update: 2017-02-07 16:37 GMT

बस्ती।  उत्तर प्रदेश में बस्ती जिला पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र में अवैध शराब बनाने वाले गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर बडी मात्रा में शराब और उसको बनाने की सामग्री एवं अन्य उपकरण आदि बरामद किये।

पुलिस अधीक्षक शैलेष कुमार पाण्डेय ने यहां बताया कि कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने निरीक्षण के दौरान गोरखपुर से बस्ती की ओर आ रहे एक वाहन को पटेल चौराहे के पास रोककर उसपर सवार छह लोगों गोरखपुर निवासी संतोष जायसवाल, बलराम चौधरी, छोटू उर्फ राजकुमार,सूरज यादव, अर्जुन जायसवाल और कुशीनगर के रामकोला निवासी त्रिभवन को गिरफ्तार किया ।

अवैध शराब के कारोबारियों की निशानदेही पर 230 लीटर स्प्रिट, तीन बोरी देशी शराब का ढक्कन, चार बोरे मे अंग्रेजी शराब का ढक्कन, बैग पाइपर, रैपर देशी शराब लगभग 10 हजार,अंगेजी शराब 12 गत्ता, 276 बोतल, 16 देशी जहरीली निर्मित शराब, बाल्टी 3 पेटी, 130 शीशी, 17 होलो ग्राम करीब 20 हजार, एक पिस्तौल ,कारतूस, दो चाकू और कुछ नगदी बरामद की गई।
इस सिलसिले में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।
 

Tags:    

Similar News