महाकाल लोक में आंधी के तांडव ने खोली भ्रष्टाचार के दानव की पोल
घटना के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बिगड़े मौसम से नुकसान का संज्ञान लिया है और उज्जैन कलेक्टर और कमिश्नर से फोन पर चर्चा कर राहत कार्य के लिए निर्देश दिए हैं;
उज्जैन। रविवार को उज्जैन में शाम करीब 4 बजे तेज आंधी चली। इस आंधी में महाकाल लोक में स्थापित सप्तऋषियों की 7 में से 6 मूर्तियां n केवल धराशाई हो गई बल्कि टूट भी गईं। इन मूर्तियों के गिरने से बड़ा हादसा हो सकता था , कई श्रद्धालु बाल-बाल बच गए। घटना के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बिगड़े मौसम से नुकसान का संज्ञान लिया है। उन्होंने उज्जैन कलेक्टर और कमिश्नर से फोन पर चर्चा कर राहत कार्य के लिए निर्देश दिए हैं। इधर, पूर्व सीएम कमलनाथ ने महाकाल लोक के निर्माण में भ्रष्टाचार की जांच के लिए 7 सदस्यों की टीम गठित की है। इसमें सज्जन सिंह वर्मा, रामलाल मालवीय, दिलीप गुर्जर, शोभा ओझा, महेश परमार, मुरली मोरवाल, केके मिश्रा इस टीम में शामिल हैं। इसकी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजकर सातों नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया के सामने रखेंगे।