जम्मू में सड़क दुर्घटना में 6 मरे, 24 घायल
जम्मू एवं कश्मीर के उधमपुर जिले में एक सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई और 24 अन्य घायल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2018-01-06 22:16 GMT
जम्मू। जम्मू एवं कश्मीर के उधमपुर जिले में एक सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई और 24 अन्य घायल हो गए।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि उधमपुर जिले के रामनगर इलाके के कावा में एक मिनी बस पर से चालक ने नियंत्रण खो दिया और यह खाई में जा गिरी।
अधिकारी ने कहा कि छह यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई और 24 अन्य घायल हो गए। घायलों को उधमपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डाक्टरों ने गंभीर रूप से घायल चार लोगों को सैन्य अस्पताल रेफर कर दिया है।