डकैती की योजना बनाते दो नाबालिग सहित 6 गिरफ्तार

कोरबा-बालकोनगर ! काफी प्वाइंट सहित अन्य पर्यटन व पिकनिक स्थलों पर पहुंचने वाले प्रेमी जोड़ों के साथ मारपीट, लूटपाट और छेड़छाड़ करने वाले एक गिरोह को पुलिस ने पकडऩे में सफलता पाई है।;

Update: 2017-01-15 04:27 GMT

प्रेमी जोड़ों से मारपीट कर लूटपाट करता था गिरोह
कोरबा-बालकोनगर !   काफी प्वाइंट सहित अन्य पर्यटन व पिकनिक स्थलों पर पहुंचने वाले प्रेमी जोड़ों के साथ मारपीट, लूटपाट और छेड़छाड़ करने वाले एक गिरोह को पुलिस ने पकडऩे में सफलता पाई है। यह गिरोह तब पकड़ में आया जब जंगल के भीतर एकत्र होकर इनके द्वारा डकैती डालने की योजना बनाई जा रही थी।
बालको से काफी प्वाइंट मार्ग प्राकृतिक रूप से मनोरम एवं घने जंगलों से आछादित है एवं मनोरम दृश्य होने से कोरबा शहर के लोग काफी संख्या में यहां पिकनिक मनाने पहुंचते है। कुछ दिनों से पुलिस को सूचना मिल रही थी कि रोड किनारे जंगलों में कोई गिरोह सशस्त्र लूटपाट करता है। इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक डी.श्रवण एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तारकेश्वर पटेल ने बालको थाना प्रभारी को लूटपाट करने वाले गिरोह की पतासाजी कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जिस पर बालको पुलिस मुखबीर के सहारे गिरोह की धरपकड़ में जुट गई। 13 जनवरी की शाम 4 बजे पुलिस को सूचना मिली कि काफी प्वाइंट रोड किनारे जंगल के पास कुछ संदिग्ध व्यक्ति गंभीर अपराध करने की योजना बना रहे है। इस सूचना पर बालको पुलिस की एक टीम ने मौके पर घेराबंदी की सडक़ किनारे जंगल में मोटर सायकल खड़ी कर गिरोह के सदस्य डकैती की योजना बना रहे थे। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से दोंदरों निवासी परदेशी राम चौहान पिता छतराम चौहान 21 वर्ष , रूमगरा निवासी राकेश चौहान पिता छोटेलाल चौहान 25 वर्ष दोंदरो निवासी सुखसिंह पिता तीरथराम चौहान 20 वर्ष, समार सिंह पिता नान्ही अघरिया तथा दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया है। परदेशीराम चौहान के नेतृत्व में आरोपी लूटपाट की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से अपराध घटित करने में प्रयुक्त टंगिया चाकू, मोटर सायकल, रस्सी व टॉर्च सहित अन्य सामान बरामद किया है।
डरा धमका कर करते थे लूटपाट
पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे घटना स्थल पर लूटपाट करने के इरादे से एकत्र हुए थे। इससे पहले भी शहरी इलाकों से आए युवक-युवतियों से वे डरा धमका कर मोबाईल व रकम की लूटपाट कर चुके है। लेकिन युवक युवती लोकलाज के भय से पुलिस थाने में शिकायत नहीं कर रहे थे। जिसके कारण आरोपियों के दिन ब दिन हौसलें बुलंद होते चले जा रहे थे।

Tags:    

Similar News