साइबर जागरुकता के लिए 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित

 मध्यप्रदेश राज्य साइबर पुलिस मुख्यालय में प्रदेश की प्रशिक्षण संस्थाओं में पदस्थ प्रशिक्षकों के लिए साइबर जागरुकता के उद्देश्य से पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया गया। ;

Update: 2018-02-03 12:27 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश राज्य साइबर पुलिस मुख्यालय में प्रदेश की प्रशिक्षण संस्थाओं में पदस्थ प्रशिक्षकों के लिए साइबर जागरुकता के उद्देश्य से पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया गया। 

साइबर अपराध शाखा की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस प्रकार के अपराधों के बढने के कारण प्रदेश के सभी थानों में पदस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सायबर संबंधी प्रशिक्षण दिया गया है, जिससे जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा सके। इसके लिए उपनिरीक्षक से आरक्षक स्तर के अधिकारी/कर्मचारीयों के बुनियादी प्रशिक्षण में साइबर अपराध क्या है एवं इससे कैसे रोका एवं बचा जा सकता है। साथ ही ऐसे अपराधों की विवेचना किस प्रकार की जाये, जैसे विषय प्रशिक्षण में सम्मिलित किए गए। 

कार्यक्रम में प्रदेश के नौ प्रशिक्षण संस्थानों पुलिस अकादमी भौंरी, जेएनपीए सागर, इन्दौर, पचमढी, तिगरा, रीवा, उमरिया, उज्जैन एवं सागर के कुल 13 प्रशिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। 

Tags:    

Similar News