केरल में कोरोना के 5,942 नए मामले
केरल में शनिवार को कोरोना के 5,942 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 6,178 से अधिक मरीज इस महामारी से उबर चुके हैं;
By : एजेंसी
Update: 2021-02-07 01:55 GMT
तिरुवनंतपुरम। केरल में शनिवार को कोरोना के 5,942 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 6,178 से अधिक मरीज इस महामारी से उबर चुके हैं। इसकी जानकारी स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने दी। 898 कोविड मामलों के साथ एर्नाकुलम में सबसे अधिक मामले सामने आए हैं, जबकि कासरगोड में सबसे कम 62 मामले सामने आए हैं।
इस दौरान कोरोनावायरस से राज्य में 16 अन्य लोगों की मौत हुई, जिससे यहां मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,848 पहुंच गई है।
30 स्वास्थ्य कर्मी कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं।
पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में 6,178 मरीज रिकवर हुए।