औरंगाबाद में कोरोना संक्रमित 59 नये मामले सामने आए
महाराष्ट्र के औरंगाबाद में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमित कम से कम 59 नये मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 1828 पहुंच गई है।
By : एजेंसी
Update: 2020-06-05 16:16 GMT
औरंगाबाद । महाराष्ट्र के औरंगाबाद में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमित कम से कम 59 नये मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 1828 पहुंच गई है।
जिलाधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि 30 वर्षीय एक गर्भवती महिला की सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में मौत हो गई और जिले में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 93 हो गई है। कोरोना के 59 नये मामलों में से 40 पुरुष और 19 महिलाएं पॉजिटिव पाई गईं।
जिले में अभी तक 1126 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हो गए है और उन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है। जहां 609 मरीजों का अभी भी उपचार किया जा रहा है।