जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 586 नए मामले

जम्मू एवं कश्मीर में शुक्रवार को कोरोनावायरस जांच 586 नए लोग पॉजिटिव पाए गए, जिससे केंद्र शासित प्रदेश में मामलों की संख्या बढ़कर 90,752 हो गई;

Update: 2020-10-24 01:26 GMT

श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर में शुक्रवार को कोरोनावायरस जांच 586 नए लोग पॉजिटिव पाए गए, जिससे केंद्र शासित प्रदेश में मामलों की संख्या बढ़कर 90,752 हो गई। सूचना और जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि 586 नए मामलों में, 206 मामले जम्मू संभाग से और 380 मामले कश्मीर संभाग से हैं।

केंद्र शासित प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 12 अन्य लोगों की मौत हो गई, जिससे यहां वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,424 हो गई है। वहीं इस दौरान 684 मरीज वायर से ठीक हो चुके हैं, जिससे वायरस से अब तक 80,092 मरीज पूरी तरह से उबर चुके हैं।

प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या अब 7,842 है, जिनमें से 2,581 मामले जम्मू संभाग से और 5,261 कश्मीर संभाग से हैं।

Full View

Tags:    

Similar News