जम्मू-कश्मीर में पिछले 23 दिनों में कोरोना से 58 की मौत
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में कोरोना वायरस (कोविड-19) से पिछले 23 दिनों में 58 मरीजों की मौत हो चुकी है।
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में कोरोना वायरस (कोविड-19) से पिछले 23 दिनों में 58 मरीजों की मौत हो चुकी है।
आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को बताया कि प्रदेश में पिछले 29 दिनों में कोविड-19 के कारण 58 लोगों की मौत हुई है। वहीं पिछले 39 दिनों में इस महामारी के कारण 79 मरीजों ने जान गंवाई है। कोराना के कारण कुलगाम में 13 मरीजों की मौत हुई है, जबकि इस जानलेवा विषाणु के कारण के कारण सबसे अधिक मौत श्रीनगर में हुई है। यहां 22 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। वहीं बारामूला में 15 लोगों की मौत हुई है और यह कोरोना से होने वाली मौतों के मामले में श्रीनगर के बाद दूसरा स्थान पर है। शोपियां में 10 , बडगाम में सात , पुलवामा में चार तथा बांदीपोरा में एक मरीज की कोरोना के कारण मृत्यु हुई है।
कोविड-19 के कारण जम्मू क्षेत्र में 11 तथा कश्मीर क्षेत्र में 83 मरीजों की मौत हुई है।