बिहार में कोरोना के 566 नए मरीज, सक्रिय मरीजों की संख्या 6,348 पहुंची

बिहार में कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार अब सुस्त पड़ती जा रही है;

Update: 2021-06-12 04:28 GMT

पटना। बिहार में कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार अब सुस्त पड़ती जा रही है। हालांकि राज्य में गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को मरीजों की संख्या में मामूली वृद्घि दर्ज की गई है। राज्य में शुक्रवार को 566 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई, जिससे राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 6,348 पहुंच गई है। राज्य में एक दिन पहले यानी गुरुवार को 551 नए मरीज मिले थे।

राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी आंकडों के मुताबिक, शुक्रवार को 566 नए मरीजों की पहचान हुई है, जिसमें पटना में सर्वाधिक 45 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। राज्य के 15 से ज्यादा जिलों में 10 से भी कम मरीज मिले हैं।

राज्य में पिछले 24 घंटे में 1,10,119 नमूनों की कोरोना जांच की गई है। बिहार में अब तक कुल 3 ़10 करोड से ज्यादा नमूनों की जांच हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग के रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान 566 नए मामले आने के बाद राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 6,348 पहुंच गई है।

पिछले 24 घंटे में 14 संक्रमितों की मौत हुई है। राज्य में अब तक कुल 5,466 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना से पिछले 24 घंटे में 1,099 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। राज्य में शुक्रवार को रिकवरी रेट 97़ 79 प्रतिशत दर्ज किया गया।
 

Full View

Tags:    

Similar News