566 राजमार्ग परियोजनाओं में विभिन्न कारणों से देरी : गडकरी

मंत्री नितिन गडकरी ने संसद में कहा कि 566 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं भूमि अधिग्रहण, वन और वन्यजीव संबंधी मंजूरी व ठेकेदारों के खराब प्रदर्शनों की वजह से अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं;

Update: 2019-11-21 22:45 GMT

नई दिल्ली। सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को संसद में कहा कि 566 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं भूमि अधिग्रहण, वन और वन्यजीव संबंधी मंजूरी व ठेकेदारों के खराब प्रदर्शनों की वजह से अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं। गडकरी ने लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में कहा, "स्वर्णिम चतुर्भुज का निर्माण कार्य पहले ही पूरा हो चुका है, लेकिन 566 परियोजनाओं के पूरे होने में देरी है। ये परियोजनाएं मुख्य रूप से भूमि अधिग्रहण, यूटीलिटी शिफ्टिंग, मिट्टी की अनुपलब्धता, ठेकेदारों के खराब प्रदर्शन..के कारण देरी से चल रही हैं।"

संसद में मंत्री का खुलासा देश के राजमार्ग विकास कार्यक्रम को बड़े झटके का संकेत है, जिसने अर्थव्यवस्था के कई क्षेत्रों में सुस्त प्रदर्शन के बावजूद अच्छा प्रदर्शन किया था। अतीत में सड़क विकास परियोजनाओं की सफलता ने सत्ताधारी दल के मंत्रियों को अपना गुणगान करने का अवसर दिया था।

गडकरी ने कहा कि उनकी तरफ से ठेके के प्रावधानों के तहत देरी की रिपोर्ट पर ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

Full View

Tags:    

Similar News