छत्तीसगढ़ के बस्तर में 56 फीसदी मतदान
छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में गुरुवार को 56 फीसदी मतदान हुआ। इसी क्षेत्र के शामगिरि मतदान केंद्र के पास दो दिन पहले नक्सलियों ने हमला किया था;
नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में गुरुवार को 56 फीसदी मतदान हुआ। इसी क्षेत्र के शामगिरि मतदान केंद्र के पास दो दिन पहले नक्सलियों ने हमला किया था, जिसमें एक भाजपा विधायक की मौत हो गई थी। निर्वाचन आयोग के मुताबिक, इस मतदान केंद्र पर 77 फीसदी मतदान हुआ।
वर्ष 2014 के आम चुनाव में इस निर्वाचन क्षेत्र में 59 फीसदी मतदान हुआ था।
आयोग के मुताबिक, नक्सल प्रभावित इस इलाके में कुछ मामूली घटनाओं को छोड़कर मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा।
आयोग की तरफ से बताया गया कि बस्तर निर्वाचन क्षेत्र के नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट कर मतदान को बाधित करने की कोशिश की, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। इस निर्वाचन क्षेत्र में 80,000 सुरक्षा बल तैनात हैं।
बस्तर निर्वाचन क्षेत्र में कुल 13,79,133 मतदाता हैं, जिनमें से 56 फीसदी ने सात उम्मीदवारों में से अपनी पसंद का संसदीय प्रतिनिधि चुनने के लिए मतदान किया।