जम्मू, बारामूला में 56 फीसदी मतदान : सीईओ

जम्मू एवं कश्मीर की दो लोकसभा सीटों जम्मू, बारामूला के लिए गुरुवार को हुए मतदान में 56 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया

Update: 2019-04-12 01:57 GMT

जम्मू। जम्मू एवं कश्मीर की दो लोकसभा सीटों जम्मू, बारामूला के लिए गुरुवार को हुए मतदान में 56 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। चुनाव प्रक्रिया यहां शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी शैलेंद्र कुमार ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जम्मू में 72.16 फीसदी मतदान हुआ, वहीं बारामूला में 35.01 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। 

पुलिस सूत्र ने कहा कि कुपवाड़ा में हंदवाड़ा तहसील के मंदीगाम गांव में मतदान केंद्र से निकल रही पुलिस पार्टी पर हमला करने वाली भीड़ पर फायरिंग में कक्षा सात के एक छात्र की मौत हो गई। उसकी पहचान ओवैस अहमद के रूप में हुई है। 

Full View

Tags:    

Similar News