इंडोनेशिया में 5.5 तीव्रता का भूकंप
इंडोनेइशिया के मातरम मेें आज मध्यरात्रि में 5.5 तीव्रता वाले के भूकंप के झटके महसूस किये गए;
By : एजेंसी
Update: 2018-12-06 11:07 GMT
हॉन्ग कॉन्ग। इंडोनेइशिया के मातरम मेें आज मध्यरात्रि में 5.5 तीव्रता वाले के भूकंप के झटके महसूस किये गए।
अमेरिकी भौगोलिक सर्वेक्षण ने बताया कि स्थानीय समय के अनुसार एक बजकर दो मिनट 46 सेंकेड पर महसूस किये गए भूकंप का केंद्र जमीन की सतह 10 किलोमीटर नीचे 8.5376 डिग्री दक्षिण अक्षांश तथा 116.0367 डिग्री पूर्व रेखांश पर था।