जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 532 मामले, स्वस्थ हुए 639
जम्मू एवं कश्मीर में रविवार को कोरोनावायरस जांच में 532 नए लोग पॉजिटिव पाए गए, जिससे केंद्र शासित प्रदेश में मामलों की संख्या बढ़कर 91,861 हो गई है;
By : एजेंसी
Update: 2020-10-26 01:50 GMT
श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर में रविवार को कोरोनावायरस जांच में 532 नए लोग पॉजिटिव पाए गए, जिससे केंद्र शासित प्रदेश में मामलों की संख्या बढ़कर 91,861 हो गई है। सूचना और जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि 532 नए मामलों में, 177 मामले जम्मू संभाग से और 355 मामले कश्मीर संभाग से हैं।
केंद्र शासित प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 8 अन्य लोगों की मौत हो गई, जिससे यहां वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,438 हो गई है। वहीं इस दौरान 639 मरीज वायरस से ठीक हो चुके हैं, जिससे वायरस से अब तक 82,858 मरीज पूरी तरह से उबर चुके हैं।
प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या अब 7,565 है, जिनमें से 2,358 मामले जम्मू संभाग से और 5,207 कश्मीर संभाग से हैं।