उज्जैन में 53 जुआरियों को गिरफ्तार कर 63 हजार रुपए जब्त किए

मध्यप्रदेश के उज्जैन में पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों के जुआ के अड्डों पर दबिश देकर 53 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 63 हजार रुपए जब्त किए;

Update: 2018-05-10 13:37 GMT

उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन में पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों के जुआ के अड्डों पर दबिश देकर 53 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 63 हजार रुपए जब्त किए हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार तराना थाना क्षेत्र के मंगलनाथ गली में अवैध रुप से जुआ खेलते 17 जुआरियों को गिरफ्तार कर 30 हजार 365 रुपए की नगदी जब्त की गयी। वहीं इसी थाना क्षेत्र के हाटपुरा में जुअा खेलते हुए 20 आरोपियो गिरफतार किया गया है।

इसके अलवा भाटपचलाना थाना क्षेत्र के बडगांवा फंटा के समीप एक मकान के पीछे अवैध रुप से जुआ खेलते चार जुआरियों को गिरफतार कर दस हजार पांच सौ 95 रुपये बरामद किए गए हैं।

जिले के नागदा के बिरलाग्राम थाना क्षेत्र के बागरी मोहल्ले सिमेंटेड चौराहे से 12 लोगो को गिरफतार कर दो हजार चार सौ चालीस रुपए की नगदी जप्त की गयी। कल हुई इस कार्रवाई के बाद गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Tags:    

Similar News