छत्तीसगढ़ में कोरोना के मिले 5250 नए संक्रमित मरीज

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 5250 नए संक्रमित मरीज मिले हैं।इस दौरान 32 संक्रमितों की मौत हो गई;

Update: 2021-04-05 09:25 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 5250 नए संक्रमित मरीज मिले हैं।इस दौरान 32 संक्रमितों की मौत हो गई।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अऩुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में 5250 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं उनमें सर्वाधिक 1213 रायपुर के हैं।इसमें दुर्ग के 995,राजनांदगांव के 425,बेमेतरा के 487,बिलासपुर के 291,महासमुन्द के 237,कोरबा के 189,बलौदा बाजार के 147,धमतरी के 131,बालोद के 110,रायगढ़ के 118,सरगुजा के 182,जशपुर के 133 मरीज शामिल है।नए संक्रमित मरीजों की संख्या के मामले में रायपुर लगातार पहले स्थान पर बना हुआ हैं।हालांकि कल के मुकाबले यहां आज लगभग एक हजार मामले कम मिले है।
इस दौरान 32 संक्रमित मरीजों की मौत भी हो गई।सर्वाधिक 14 मौते रायपुर में तथा 10 मौते दुर्ग में हुई है।इसके अलावा बिलासपुर में तीन,धमतरी एवं जांजगीर में दो-दो तथा कोरिया जिले में एक व्यक्ति की मौत हुई है।इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की तादाद बढ़कर 4319 हो गई है।
राज्य में इस दौरान अस्पतालों एवं होमआईसोलेशन से 2918 लोगो को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया।राज्य में इस समय कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 38450 हो गई है।राज्य में इसके साथ ही टीकाकरण में भी तेजी आई है।आज अवकाश के दिन दो लाख 44 हजार 386 लोगो को वैक्सीन लगाई गई।

Full View

Tags:    

Similar News