सिद्धार्थनगर में धान खरीद के लिए 52 खरीद केंद्र स्थापित किए गए
उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में मूल्य समर्थन योजना के तहत धान की सरकारी खरीद के लिए 52 खरीद केंद्र स्थापित किए गए;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-13 12:25 GMT
सिद्धार्थनगर । उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में मूल्य समर्थन योजना के तहत धान की सरकारी खरीद के लिए 52 खरीद केंद्र स्थापित किए गए हैं।
जिला खाद्य विपणन अधिकारी संजय कुमार पांडे ने शनिवार को यहां बताया कि धान खरीद के लिये 52 केन्द्र बनाये गये है । इसमें मार्केटिंग विभाग के 12, पीसीएफ के 31, पंजीकृत सहकारी समिति के पांच, कर्मचारी कल्याण निगम के तीन और उत्तर प्रदेश एग्रो का एक खरीद केंद्र शामिल है।
पांडे ने बताया कि इन खरीद केंद्रों पर आगामी एक नवंबर से धान की खरीद शुरू कर दी जाएगी जो आगामी 28 फरवरी तक चलेगी। उन्होंने बताया कि इन खरीद केंद्रों पर ऑनलाइन पंजीकरण कराने वाले किसानों से की धान की खरीद की जाएगी।