जम्मू-कश्मीर में 517 नए कोरोना मामले सामने आए, 5 की मौत

जम्मू-कश्मीर में कोरोनावायरस के मामलों में वृद्धि जारी है। यहां शुक्रवार को 517 नए मामले सामने आए और पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण की वजह से 5 लोगों ने दम तोड़ दिया;

Update: 2021-04-03 00:59 GMT

जम्मू। जम्मू-कश्मीर में कोरोनावायरस के मामलों में वृद्धि जारी है। यहां शुक्रवार को 517 नए मामले सामने आए और पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण की वजह से 5 लोगों ने दम तोड़ दिया। केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण की वजह से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 2,000 से अधिक हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

नए मामलों में 96 जम्मू डिवीजन से और 421 कश्मीर डिवीजन से सामने आए हैं। जम्मू संभाग (डिवीजन) से एक और कश्मीर संभाग से चार मरीजों ने दम तोड़ दिया है, जिसके बाद यहां कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 2,003 तक पहुंच चुकी है।

वायरस के खतरनाक प्रसार को देखते हुए सरकार ने जिला मजिस्ट्रेटों को यह तय करने के लिए अधिकृत किया है कि शिक्षण संस्थानों को शिक्षण के ऑनलाइन मोड पर वापस लौटना चाहिए या नहीं।

जम्मू-कश्मीर में कोरोनावायरस से अब तक 131,938 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 126,720 लोग ठीक हो चुके हैं। यहां सक्रिय मामलों की संख्या 3,215 है, जिसमें से 765 जम्मू संभाग से और 2,450 कश्मीर संभाग से हैं।

Full View

Tags:    

Similar News