भागलपुर से 51 कार्टन विदेशी शराब बरामद, चालक गिरफ्तार
बिहार में भागलपुर जिले के नवगछिया थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक पिकअप वैन से 51 कार्टन विदेशी शराब के साथ चालक को गिरफ्तार कर लिया।;
By : एजेंसी
Update: 2020-05-23 12:05 GMT
भागलपुर । बिहार में भागलपुर जिले के नवगछिया थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक पिकअप वैन से 51 कार्टन विदेशी शराब के साथ चालक को गिरफ्तार कर लिया।
नवगछिया की पुलिस अधीक्षक निधि रानी ने शनिवार को यहां बताया कि अनुमंडल कार्यालय के निकट शुक्रवार की रात राष्ट्रीय उच्च मार्ग 31 पर पुलिस ने पिकअप वैन पर लदी 51 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गयी है। मौके से पिकअप वैन चालक कोरेलाल मंडल को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शराब की खेप पश्चिम बंगाल से किशनगंज के रास्ते जिले के खरीक में ले जायी जा रही थी। उत्पाद अधिनियम के तहत उक्त चालक के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। गिरफ्तार चालक से पूछताछ की जा रही है।