कुश्ती गोल्ड प्रतियोगिता में 500 पहलवान लेंगे हिस्सा
बाबा शीतल मैमोरियल ट्रष्ट द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 8 वां बाबा शीतल कुश्ती गोल्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा हैं;
By : देशबन्धु
Update: 2022-11-02 20:46 GMT
नोएडा। बाबा शीतल मैमोरियल ट्रष्ट द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 8 वां बाबा शीतल कुश्ती गोल्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा हैं। इस संबंध में बुधवार को शीतल मैमोरियल ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया है।
ट्रस्ट के अध्यक्ष सतपाल यादव ने बताया कि प्रतियोगिता में देश के विभिन्न प्रदेशों से राष्ट्रीय स्तर के कम से कम 500 से अधिक पहलवान हिस्सा लेंगें। वही इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में फिल्म स्टार व सांसद मनोज तिवारी, क्षेत्रीय सांसद डॉ महेश शर्मा सहित तीनों विधानसभा के विधायक व अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।