क्लिक के जरिए अब 500 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी

महज एक लाइक पर करोड़ों रुपए कमाने के फेर में लोगों को उनकी जमा पूंजी से निवेशक बनाया जा रहा है।;

Update: 2017-02-13 17:06 GMT

नोएडा। महज एक लाइक पर करोड़ों रुपए कमाने के फेर में लोगों को उनकी जमा पूंजी से निवेशक बनाया जा रहा है। और जैसे ही कंपनी के खाते में अरबों रुपए जमा हो जाते हैं, कंपनी या तो बंद हो जाती है या फिर रफुचक्कर। 3700 करोड़ की महाठगी के 12 दिन बाद एक और कंपनी सामने आई है, जिसने लाखों निवशकों को तगड़ा चूना लगाया है।

नोएडा के सेक्टर दो में स्थित वेबवर्क कंपनी पर इस बार आरोप लगा है। आरोप है कि कंपनी ने पिछले पांच महीने में पांच सौ करोड़ का कारोबार किया है। कंपनी लोगों से लाइक के नाम पर निवेश करा रही थी। इससे लोगों को एक लाइक का 6 रुपए मिलता था। जबकि एबलेज कंपनी पांच रुपए देती थी। इस कंपनी के अधिकारियों ने कंपनी ऑफिस के बाहर एक विज्ञापन रूपी नोटिस चस्पा किया है। इसमें साफ किया है कि ऑफिस 20 अप्रैल के बाद खुलेगा। कंपनी के अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है।

कारण कुछ बैंकों को लेकर लिखे हैं। नोटिस में कंपनी के डायरेक्टर संदेश वर्मा का नाम लिखा है। बता दें कि वेबवर्क लिमिटेड नाम से इस कंपनी में 2.5 लाख लोगों ने अपने खून पसीने की कमाई को निवेश किया है। बताया गया कि कंपनी खुद को दिवालिया घोषित करने के ताक में लग गई है। सोशल ट्रेड की ही तरह यह कंपनी क्लिक के लिए पांच तरह के 5750 से लेकर 115000 रुपए तक के स्लैब देती है।

इस कंपनी के खिलाफ नॉन पेमेंट की शिकायतें अब तक सिर्फ मौखिक ही की जा रही थीं। लेकिन सोशल ट्रेड के शिकंजे में फंसने के बाद वेब वर्क के खिलाफ •ाी गाजियाबाद के अ•िाषेक जैन ने पुलिस से शिकायत की है। 

नवाजुद्दीन हैं कंपनी के ब्रांड एंबेसडर

कंपनी के ब्राड एंबेसडर फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दिकी है। टीवी पर अब •ाी एडबुक.कॉम का विज्ञापन अब भी नवाजुद्दीन द्वारा किया जा रहा है। फिलहाल अभी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। यही नहीं जिन लोगों के लाखों रुपए कंपनी में फंस चुके हैं, उसे पाने के लिए लोग नवाजुद्दीन से मिलने का प्रयास भी कर रहे हैं। ताकि पैसे निकालने का कोई रास्ता निकाला जा सके।  

Tags:    

Similar News