फर्रूखाबाद में बिना टिकट यात्रियों से वसूला गया 50 हजार रूपये

उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद में मजिस्ट्रेट चेकिंग के दौरान शनिवार को बिना टिकट पकड़े गए 74 रेलयात्रियों से करीब पचास हजार रूपये जुर्माना वसूला गया;

Update: 2020-02-15 19:05 GMT

फर्रूखाबाद।  उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद में मजिस्ट्रेट चेकिंग के दौरान शनिवार को बिना टिकट पकड़े गए 74 रेलयात्रियों से करीब पचास हजार रूपये जुर्माना वसूला गया और जुर्माना अदा न करने वाले दो रेलयात्रियों को जेल भेज दिया गया।
रेलवे सूत्रों ने यहां बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे इज्ज़तनगर मण्डल के ए0सी0एम0 प्रशांत कुमार के नेतृत्व में पांच ट्रेनों को जगह-जगह रोककर आरपीएफ व जीआरपी के सहयोग से बिना टिकट यात्रियों की धर पकड़ का अभियान चलाया गया।
उन्होंने बताया कि अनियमित व बिना टिकट रेलयात्रियों की धर पकड़ अभियान में टीटीई दल ने 74 रेलयात्रियों को धर पकड़ा। अपर न्यायिक रेलवे मजिस्ट्रेट अश्वनी कुमार ने करीब 50 हजार रूपये जुर्माना वसूला और जुर्माना अदा न करने वाले दो रेलयात्रियों को जेल भेज दिया गया।
 

Full View

Tags:    

Similar News