मध्यप्रदेश में कोरोना के 50 नए मामले, 22 की मौत
मध्यप्रदेश कोरोना संक्रमण के घटते मामलों के बीच आज 50 नए मरीज मिलें, तो वहीं 22 मरीजों ने अपनी जान गवां दी है;
भोपाल। मध्यप्रदेश कोरोना संक्रमण के घटते मामलों के बीच आज 50 नए मरीज मिलें, तो वहीं 22 मरीजों ने अपनी जान गवां दी है।
राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज यहां जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश भर में कोरोना के 68,948 सेंपलों की जांच की गयी, जिसमें कोरोना के 50 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही संक्रमण दर घटकर अब 0़ 07 पहुंच गयी है। वहीं 22 नए मरीजों की इस बीमारी से मौत हो जाने के बाद प्रदेश भर में अब तक 8,871 मरीजों की मौत हो चुकी है।
इन नए मरीजों के मिलने के बाद अब तक 7,89,611 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 198 नए मरीजों के स्वस्थ हो जाने के बाद अब तक 7,79,630 लोग कोरोना से मुक्त हो चुके हैं। लगातार घटते मामले के बीच सक्रिय मरीजों की भी संख्या में कमी आयी है। वर्तमान में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 1110 रह गयी है। इन मरीजों का विभिन्न अस्पतालों, होम आइसोलेशन एवं संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटरों में इलाज चल रहा है।
इस बीच राजधानी भोपाल में सबसे अधिक 11 नए मरीज मिले, तो वहीं इंदौर में 7 लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया गया। इसके अलावा कुछ अन्य जिलों में भी कोरोना के नए मरीज मिले हैं। प्रदेश के कुल 52 जिलों में से 31 जिले ऐसे रहे, जहां कोरोना के एक भी नए मरीज नहीं मिले हैं।