मध्यप्रदेश में 50 आईएएस अफसरों के तबादले
मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने आज रात भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के लगभग 50 अधिकारियोंं के तबादला आदेश जारी किए, जिसकी वजह से वरिष्ठ अधिकारी भी प्रभावित हुए हैं;
By : एजेंसी
Update: 2020-05-10 01:49 GMT
भोपाल। मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने आज रात भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के लगभग 50 अधिकारियोंं के तबादला आदेश जारी किए, जिसकी वजह से वरिष्ठ अधिकारी भी प्रभावित हुए हैं।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जनसंपर्क विभाग के सचिव एवं मध्यप्रदेश माध्यम के प्रबंध संचालक पी नरहरि को राज्य सहकारी विपणन संघ भोपाल का प्रबंध संचालक बनाया गया है। उनके पास नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार रहेगा।