50 किसानों को मिला सिंचाई पंप

कृषि विभाग की शाकम्बरी योजना ने अनेक किसानों की जिंदगी बदल दी है.....;

Update: 2017-04-20 13:02 GMT

रायपुर। कृषि विभाग की शाकम्बरी योजना ने अनेक किसानों की जिंदगी बदल दी है। पानी की कमी के चलते बमुश्किल एक फसल ले पाने वाले किसान अब दो फसलों के साथ ही सब्जियों की भी पैदावार ले रहे हैं। हमर छत्तीसगढ़ योजना में अध्ययन भ्रमण पर रायपुर आईं बिलासपुर जिले के पेण्ड्रा विकासखंड के कुदरी पंचायत की सरपंच श्रीमती चंदाबाई बताती हैं कि दो वर्ष पहले गांव के 50 किसानों को शाकम्बरी योजना के तहत सिंचाई पंप मिलने के बाद से उनकी परिस्थितयों में काफी बदलाव आया है। योजना के तहत अनुदान पर 25 किसानों को बिजली पंप और 25 किसानों को डीजल पंप दिए गए थे।

कुदरी की सरपंच श्रीमती चंदाबाई बताती हैं कि पहले खेती के लिए बस बारिश के पानी का ही सहारा था। किसान बमुश्किल खरीफ की फसल ही ले पाते थे। आसपास कोई बांध भी नहीं है। खेती से जैसे-तैसे खाने लायक चावल की व्यवस्था हो पाती थी, पर आर्थिक लाभ नहीं के बराबर था। गांव में ऐसे भी किसान थे जिनके पास जमीन तो थी, पर पानी की समस्या के कारण वे खेती नहीं कर पाते थे।

लगभग 1,700 की आबादी वाले कुदरी की सरपंच श्रीमती चंदाबाई कहती हैं कि कृषि विभाग द्वारा सिंचाई पंप दिए जाने के बाद से खेतों तक पानी पहुंच रहा है। साल भर में ही फसलों का उत्पादन दोगुना हो गया। गांव के अन्य किसानों को भी जरूरत पड़ने पर पंपवाले किसान पानी दे रहे हैं। श्रीमती साहू बताती हैं कि किसानों को सिंचाई के लिए पंप मिलने के बाद उनकी फसलों का उत्पादन तो बढ़ा ही, वे गर्मी में रबी फसल भी लेने लगे। सब्जियों के उत्पादन से भी उन्हें अच्छा आर्थिक लाभ होने लगा है। शाकम्बरी योजना से कई परिवारों की आजीविका अब निश्चित हो गई है।

Tags:    

Similar News